सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए प्रयास नहीं किया, डरी हुई है : जयराम रमेश

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने संसद के मौजूदा गतिरोध को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि विपक्ष चाहता है कि संसद चले, लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है। विपक्षी दल मंगलवार सुबह 10 बजे बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
Today Oppn parties meet at 10am to decide the day's strategy. No effort from the Govt to break the logjam caused by its refusal to allow Oppn to even raise its demand for a JPC into the PM-linked Adani MahaMegaScam. Oppn wants Parliament to function, but Modi Sarkar is afraid!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 7, 2023
रमेश ने ट्वीट किया, विपक्षी दल सुबह 10 बजे बैठक कर आज की रणनीति पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री से जुड़े अडाणी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग रखने की अनुमति तक नहीं देने के कारण बने गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है। विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है! इससे पहले सोमवार को ऐसे संकेत मिले थे कि संसद के दोनों सदनों में पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध मंगलवार को खत्म हो सकता है तथा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है क्योंकि सरकार ने सोमवार को विपक्ष के साथ संपर्क साधा।
संसद में विपक्ष द्वारा अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग पर जोर दिए जाने के कारण जारी गतिरोध सोमवार को भी कायम रहा और दोनों सदनों की बैठक को एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
आज के दिन की रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दल सुबह 10 बजे बैठक करेंगे।विपक्ष को PM से जुड़े अडानी महाघोटाले के लिए JPC की मांग रखने की अनुमति तक नहीं देने के कारण बने गतिरोध को तोड़ने के लिए सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया है।विपक्ष चाहता है कि संसद चले लेकिन मोदी सरकार डरी हुई है!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 7, 2023
पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी इसी मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा था। संसद का बजट सत्र गत मंगलवार, 31 जनवरी को शुरू हुआ था और उस रोज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का आम बजट पेश किया था।
ये भी पढ़ें : MSME को लोटाया जाएगा कोविड काल में जब्त अनुबंध राशि का 95% हिस्सा, वित्त मंत्रालय ने दिए निर्देश