Leopard In Kanpur : अर्मापुर नहर के पास नजर आया तेंदुआ, वन विभाग और चिड़ियाघर की टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Leopard In Kanpur कानपुर में अर्मापुर नहर के पास तेंदुआ नजर आया।

Leopard In Kanpur कानपुर के अर्मापुर नहर के पास तेंदुआ नजर आया। इस पर वन विभाग और चिड़ियाघर की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
कानपुर, अमृत विचार। Leopard In Kanpur पिछले कई महीनों से आईआईटी, एनएसआई के बाद अर्मापुर और कालपी रोड पर दहशत बना तेंदुआ रविवार की शाम को अर्मापुर नहर के पास नजर आया, जिस पर वन विभाग और चिड़ियाघर की टीमों ने सर्च अभियान चलाया। काफी देर तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आसपास रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया। पेड़ और अन्य जगहों पर तेंदुए से सावधान रहने के लिए नोटिस चस्पा की गई है।
वन विभाग की टीम ने टॉच और सर्च लाइट के सहारे उसके पैरों के निशानों की तलाश की, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनाई देने का जिक्र किया। इससे पूर्व तेंदुआ एसएएफ के जंगल में दिखाई दे चुका है। कुछ लोगों ने तंदुए द्वारा कुत्ते का शिकार करने की बात बताई, हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।