MLC Election Result : बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी
बरेली, अमृत विचार। 30 जनवरी को हुए बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। दोपहर तक परिणाम आने की उम्मीद है। चुनाव में भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिवप्रताप के बीच टक्कर मानी जा रही है। मतगणना बरेली-रामपुर रोड स्थित परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र यूपी वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के गोदाम संख्या-1 में की जा रही है। मतगणना स्थल के पास प्रत्याशियों के समर्थक आपस मे तरह-तरह की चर्चा में लगे हुए हैं।
MLC Election Result : बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी@CommissionerBa1 @SanyuktaSam1 pic.twitter.com/Wk8GjzPSk7
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 2, 2023
मतपेटियों से मतपत्रों को निकालकर 50-50 की गड्डियों में रखा जा रहा है। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार और डीएम शिवाकांत दीवेदी एसएसपी अखिलेश चौरसिया मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर कार्य पर निगाह रखे हैं। वोटों को गिनने के लिए 14 टेबल लगाई गई है। 9 जिलों में एक लाख 7936 वोटरों मै से 53% ने ही मतदान किया था।
मतगणना बरेली-रामपुर रोड स्थित परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र यूपी वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के गोदाम संख्या-1 में की जा रही है। इस दौरान कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी,एसएसपी अखिलेश कुमार चैरसिया की निगरानी में मतगणना सम्पन्न कराई जा रही है।इस दौरान पुलिस व पैरामलेट्री फ़ोर्स मौजूद रही।वँहा आने जाने वाले सभी लोगो पर विशेष निगाह रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : बरेली: मतगणना कर्मिकों को प्रशिक्षण समापन में डीएम ने किया निर्देशित