हरदोई: गड़बड़ी पर नाराज बीएसए ने 4 शिक्षकों का वेतन रोका
अहिरोरी ब्लाक के कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। औचक निरीक्षण करने पहुंचीं बीएसए डा.विनीता ने एमडीएम के मसालों में गड़बड़ी पकड़ी। इस पर नाराज़ हुईं बीएसए ने जांच समिति के गठन के साथ तीन प्रधानाध्यापकों और एक इंचार्ज अध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। बीएसए की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
बीएसए डा.विनीता बुधवार को अहिरोरी ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा कटैय्या पहुंची। दोनों विद्यालयों में एमडीएम में गड़बड़ी पकड़ी। वहां एक्सपायरी डेट के मसाले पाए गए। बीएसए ने जांच समिति का गठन करने के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता देवी और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसके अलावा उसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शीतलगंज में में भी मसालों में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा में इंचार्ज अध्यापक संजीव कुमार मिश्रा और शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए मिले, वहां सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर बीएसए ने प्रशंसा की। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरोरी पहुंची बीएसए को वहां भी एमडीएम के मसालों में गड़बड़ी दिखाई दी।जिस पर उन्होंने इंचार्ज अध्यापिका सुमन लता का वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: चाइनीज मांझा से उलझकर महिला सिपाही हुई घायल