संभल : अभद्र टिप्पणी पर पुरोहितों ने जलाए स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर, दी चेतावनी

संभल में हिंदू जागृति मंच के बैनर तले जुटे मंदिरों के पुजारी और पंडित, नारेबाजी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर किए आग के हवाले

संभल : अभद्र टिप्पणी पर पुरोहितों ने जलाए स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर, दी चेतावनी

संभल में स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर जलाते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

संभल, अमृत विचार। हिंदू जागृति मंच के बैनर तले संगठन के सदस्यों, मंदिरों के पुरोहितों, पुजारियों ने श्रीरामचरित मानस पर अभद्र अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर आक्रोश जताया। सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर जलाकर खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी।

मुहल्ला कोट पूर्वी में सरथल चौकी मंदिर के पास हिंदू जागृति मंच के सदस्य, मंदिरों के पुजारी, पंडित पुरोहित जुटे। सरथलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शक्तिनिधि उपाध्याय ने कहा कि स्वामी प्रसाद को यदि समाजवादी पार्टी से नहीं निकाला गया तो समाजवादी पार्टी के विरुद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। रहट वाला मंदिर के पुजारी पंडित कौशल शर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जलती हुई आग में हाथ डाल दिया है।

पंडितों, पुरोहितों, पुजारियों और धर्म ग्रंथों का अपमान करने वाले नेस्तनाबूत होंगे।

सरथल चौकी मंदिर के पुजारी पंडित सुंदरलाल तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कड़ी चेतावनी देते हुए हिंदू समाज से क्षमा मांगने की सलाह दी। हिंदू जागृति महिला मंच की जिलाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कड़ी चेतावनी देते हुए जुबान बंद करने को कहा। मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि श्रीरामचरितमानस का अपमान हिंदुस्तान का कोई भी व्यक्ति सहन नहीं करेगा। जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर बैनर को आग के हवाले करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान पंडित नरेश कुमार शर्मा, रामकिशन शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, अवनीश शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा, महेश शर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, बंटी आदि रहे। संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें :  संभल : दहेज हत्या के आरोप में पति व सास समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार