शिवसेना: उद्धव ठाकरे गुट ने की अदाणी मामले की सेबी से जांच कराने के साथ ही संसद में चर्चा की मांग
नई दिल्ली। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने अदाणी समूह पर कथित धोखधड़ी के आरोपों से जुड़े मामले की सेबी से जांच कराने की मांग की। बजट सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान राज्यसभा में पार्टी की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस मामले की भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से जांच करायी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें - लद्दाख के मुद्दे पर सोनम वांगचुक के पांच दिवसीय अनशन के अंतिम दिन हुए सैकड़ों लोग शामिल
गौरतलब है कि अमेरिकी फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिन में भारी गिरावट आई है। अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ का ‘स्पष्टीकरण’ जारी किया है।
चतुर्वेदी ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आलोक में इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करायी जाए। उन्होंने राज्यपाल की भूमिका के विषय को भी उठाया और कहा कि इस पर कई दल चिंता व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और महिला आरक्षण का मुद्दा भी उठाया।
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने कहा- हमारे परिवार की कश्मीरियत ने संगम से फैलाई गंगा-जमुनी तहजीब