सोनभद्र : एसडीएम और तहसीलदार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
अमृत विचार, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह मुकदमा राबर्ट्सगंज के मौजूदा तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा की तहरीर पर दर्ज किया है।
दरअसल, साल 2022 के 12 मई को राबर्ट्सगंज के तत्कालीन तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने सुधाकर दुबे नाम के शख्स को गिरफ्तार कर राजस्व हवालात में बंद कर दिया था। जहां पर सुधाकर दुबे बीमार पड़ गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सुधाकर दुबे पर यूनियन बैंक का करीब 10 लाख 21 हजार रुपये का ऋण बकाया था, जिसको नहीं चुकाने पर तत्कालीन तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने यह कार्रवाई की थी।
इसके बाद मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराई, जिसमें तत्कालीन तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा और तत्कालीन एसडीएम राजेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया था। जिसके बाद इन दोनों अधिकारियों पर डीएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : जन्मभूमि पथ की बदलेगी डिजाइन, श्रीराम अस्पताल के बगल होगा निकास द्वार