अयोध्या: जागरूकता फैलाने निकली एंटी रोमियो टीम, दी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। महिलाओं के सुरक्षा, स्वाबलंबन एवं सम्मान को लेकर रविवार को पुलिस की ओर से पूरे जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीमों द्वारा अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया। साथ ही आपात स्थित में मदद हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जानकारी दी और पत्रक भी बांटा।
प्रदेश सरकार ओर से मिशन शक्ति के तहत महिला संबंधी अपराधों पर लगाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत न केवल महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वरन आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये जा रहे हैं। अभियान को संचालित करने जनपद के सभी थानों में महिला हेल्प स्थापना के साथ और कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो टीमों का गठन किया गया है।
रविवार को जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत थानों की एंटी रोमियो टीमों ने महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की विस्तार से जानकारी दी और इसके लिए चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, यूपी–112, 181, 1076 आदि के बारे में जागरूक करने के साथ साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। साथ ही यदि साइबर फ्रॉड के शिकार होते हैं तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें।
टीमों ने संपर्क अभियान के दौरान महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन का पत्रक भी वितरित किया। इसके अलावा अभियान में एंटी रोमियो टीमों ने गली-मोहल्लों , बाजारों, सडकों, चौक-चौराहों पर बेवजह घूम रहे संदिग्धों को रोककर पूछताछ की तथा बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : खड़े ट्रक से बाइक टकराई, दो युवकों की मौत