OMG! धराशायी होने वाला था मकान, एक चूहे ने बचा ली पूरे परिवार की जान, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

OMG! धराशायी होने वाला था मकान, एक चूहे ने बचा ली पूरे परिवार की जान, जानिए कैसे हुआ ये कमाल

जयपुर। राजस्थान से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मामला धौलपुर जिले में राजाखेड़ा क्षेत्र के गांव सिकरौदा का है। जहां एक मकान जमींदोज होने वाला था तभी भगवान बन कर आए चूहे ने एक परिवार की जान बचा ली।

जानकारी के मुताबिक सिकरौदा गांव में एक परिवार चैन की नींद सो रहा था। तभी परिवार के लोगों को एक चूहा परेशान करने लगा। जिससे परिवार की आंख खुल गई और वे सभी जाग गए। घबराकर परिवार के सभी सदस्य दौड़कर बाहर निकल गए। जैसे ही वे घर से बाहर निकले, उनके मकान का एक हिस्सा अचानक से धराशायी हो गया। अगर वे घर से बाहर नहीं निकलते तो परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। 

चूहे ने बचाई परिवार की जान
परिवार के लोग का कहना है कि वे परिवार और घर आए रिश्तेदार अलग अलग कमरों में सो रहे थे। तभी अचानक एक चूहा कूदकर उनके ऊपर आ गिरा जिससे वो एकदम जाग गए। ठीक उसी पल उन्हें अहसास हुआ कि कुछ दरकने सरकने की आवाजें आ रही हैं तो वे अपने परिजनों और रिश्तेदार को जगाकर बाहर भागे। साथ ही पिछवाड़े में बंधे पशुओं को भी खोलकर घर से दूर कर दिया। तभी घर के पीछे का हिस्सा भरभराकर ढह गया। जिसके चलते उनके परिवार, रिश्तेदार ओर कीमती पशुओं की जान बच गई। उन्होंने बताया कि चूहा संभवत: भगवान का दूत साबित हुआ।

बताया जा रहा है कि मकान गिरने से 6 क्विंटल गेहूं, 5 क्विंटल सरसों, 9 क्विंटल बाजरा, एक फ्रिज, मिक्सी, एक चारपाई, बाइक, स्टार्टर, 40 किलो तेल सरसों, 13 देसी घी, चारा कूटने की मशीन व अन्य घरेलू सामान जिसकी कीमत डेढ़ लाख थी, इसमें नष्ट हो गया।

ये भी पढ़ें- बजट में मध्यमवर्ग, नौकरीपेशा लोगों को आयकर मोर्चे पर मिल सकती है कुछ राहत: सुदिप्तो मंडल 

ताजा समाचार

रामपुर: गंज थाने में तैनात हेड मोहर्रिर ने की आत्महत्या, कमरे में जाकर खुद को गोली से उड़ाया
Kanpur: बड़ा चौराहा पर ई रिक्शों की अराजकता से लगा जाम, छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी भीषण गर्मी में जाम में फंसे
बिहार: पहलगाम हमले पर बोले नीतीश कुमार- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पूरा देश
बिहार: पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, भाषण से पहले रखा दो मिनट का मौन, कहा- 'हर आतंकी को सजा जरूर मिलेगी'
सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...