बैंक यूनियंस ने 30 और 31 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को किया स्थगित

बैंक यूनियंस ने 30 और 31 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को किया स्थगित

चेन्नई। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 30 और 31 जनवरी को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने बताया कि भारतीय बैंक संघ ने 31 जनवरी को सभी यूनियन के साथ बैठक करने पर सहमति जताई है। बैंक यूनियंस की पांच दिवसीय बैंकिंग समेत कई मांगें हैं।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने मुंबई में हुई सुलह बैठक में बनी सहमति के बाद 30-31 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल स्थगित कर दी है. बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के अखिल भारतीय महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने यह जानकारी दी। वेंकटचलम के अनुसार भारतीय बैंक संघ (आईबीए) 31 जनवरी को यूनियनों के साथ बैठक करने पर सहमत हो गया है।

शुक्रवार को हुई सुलह बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन सामान्य मुद्दों पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन और पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर 31 जनवरी को चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 'भारत को दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरना है', भगवान देवनारायण के 1111वें अवतरण दिवस पर बोले मोदी