लखनऊ: खुद को विशेष सचिव बताकर नौकरी के नाम पर ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार
2.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। खुद को सचिवालय में पदस्थापित गृह विभाग का विशेष सचिव बताकर नौकरी के नाम पर युवाओं से पैसे हड़पने वाले शातिर जालसाज को शुक्रवार को कैसरबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अम्बेडकर नगर जिले के निवासी प्रेमसागर उर्फ प्रेम सिंह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए कैसरबाग कोतवाली प्रभारी रामेंद्र तिवारी ने बताया कि बस्ती जिले के दक्षिण दरवाजा निवासी प्रमोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि अम्बेडकरनगर निवासी प्रेमसागर उर्फ प्रेम सिंह सचिवालय में विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात होने का दावा करता था।
प्रेम ने उसे बताया था कि विभाग में आंतरिक रुप से भर्तियां होनी है। अगर कोई परिचित हो तो उसकी नौकरी लग जाएगी। फर्जी विशेष सचिव पर विश्वास कर प्रमोद ने भतीजे की नियुक्ति कराने के लिए कहा। प्रेम ने पांच लाख रुपये का खर्च बताया।
प्रमोद ने एक लाख रुपये एडवांस दे दिए। पर पैसे लेने के कई दिन बाद तक काम नहीं हुआ। जब प्रमोद ने पैसे लौटाने को कहा तो प्रेम टालमटोल करने लगा। शक होने पर प्रमोद ने कैसरबाग कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को पकड़ा गया। इंस्पेक्टर रामेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रेम सागर पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें:-Video : राजस्थान के भरतपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश, तकनीकी खराबी के चलते हादसा