Farrukhabad News : अनियंत्रित होकर स्कूल बस खेत में पलटी, बच्चों में मची चीख पुकार, चालक मौके से फरार

Farrukhabad News फर्रुखाबाद में स्कूल बस खेत में पलट गई।

Farrukhabad News : अनियंत्रित होकर स्कूल बस खेत में पलटी, बच्चों में मची चीख पुकार, चालक मौके से फरार

Farrukhabad News फर्रुखाबाद में अनियंत्रित होकर स्कूट बस खेत में पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद बस छोड़कर चालक भाग निकला। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाला।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस पर स्कूल में सास्कृतिक कार्यक्रम समापन होने पर बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस मोहम्मदाबाद में गजियापुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। चालक बस छोड़कर भाग गया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। दो बच्चों के अधिक चोट आई व 33 बच्चों को हल्की चोट थे। घायल दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मोहम्मदाबाद कसबा में स्थित सत्यवती पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम दिन में करीब ढाई बजे समाप्त हुए। बच्चों को स्कूल बस से उनके घर भेजा गया। बस में करीब 35 बच्चे बैठे थे। दाउदपुर व गजियापुर गांव के नजदीक तेजरफ्तार बस होने के कारण अनियंत्रित हो गई। इससे बस गजियापुर में सड़क किनारे खेत में पलट गई।

बस के पलटते ही बच्चों ने चीख पुकार करनी शुरू कर दी। चालक बस को छोड़कर भाग गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग वहा पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस में घुस कर बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। गांव करनपुर निवासी छात्र आदित्य और दाउदपुर के प्रधान राजू के के पुत्र को अधिक चोट आई। उसको सीएचसी मोहम्मदाबाद भेजा गया। अन्य बच्चों के हल्की चोटे आई।

बच्चे आसपास गांव के ही थे, इस कारण ग्रामीणों ने बच्चों को घर भेज दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। बस में नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। प्रधान राजू ने बताया कि बस पलटने से उसके बच्चे को चोट आई थी। अब वह ठीक है। मोहम्मदाबाद कोतवाल अनिल कुमार चौबे ने बताया कि दो बच्चे घायल थे, अन्य के हल्की चोटे थी। सभी को ग्रामीणों ने घर भिजवा दिया था। घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया था।