सिपाही को Social Media पर युवती से हुआ प्यार, SP के निर्देश पर रचाई शादी, अब कमरे में मिला पत्नी का शव
कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां जिले के कसया थाना क्षेत्र के हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में सिपाही के पत्नी का शव मिला। मृतिका सोनी और सिपाही रोशन राय के बीच सोशल मीडिया के जरिए प्यार हुआ फिर दोनों ने एक साल साथ रहे और एसपी की पहल पर नवंबर महीने में शादी के बंधनों में बंधे।
कुछ दिन अपने साथ दूसरे जगह कमरे में सिपाही ने अपनी पत्नी को रखा और फिर हेतिमपुर दो मंजिला मकान में उसके साथ रहने लगा। जहां पर सिपाही की पत्नी सोनी का शव मिला। वहीं सिपाही अपना मोबाइल बंद करके फरार है जिस पर मृतका की बहन और मां ने हत्या करने का आरोप लगाया।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले साल सिपाही रोशन राय से मृतिका सोनी अंसारी का परिचय हुआ था। उस समय सिपाही कसया थाना में तैनात था। सिपाही ने अपनी प्रेमिका से शादी का आश्वासन दिया जिसपर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
बीते नवम्बर महीने में सिपाही अपनी प्रेमिका से किनारा करने लगा। तब प्रेमिका ने 23 नवम्बर को एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई। मीडिया में बात आने के बाद एसपी धवल जैसवाल ने दोनों को बुलाया फिर मामला शांत करने के लिए एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी।
मृतिका के परिजनों ने सिपाही पर लगाया हत्या का आरोप
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया, कसया थाना क्षेत्र के भैंसाहा में एक सोनी खातून नाम की युवती का शव मिला है। जिसमें उसके परिजनों ने मृतिका के पति रोशन राय पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया और आगे की जांच की जा रही है। पीड़ित परिजनों के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-OMG! 28 साल की बहू को 70 साल के ससुर से हुआ प्यार! फिर दोनों ने किया यह बड़ा फैसला...