शिक्षा का मूल्य तब बढ़ता है जब उसमें सेवा भाव हो : प्रो. डीके त्रिपाठी
राणा प्रताप पीजी कालेज में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन
अमृत विचार, सुलतानपुर। शिक्षा का मूल्य तब बढ़ता है जब उसमें सेवा भाव हो। रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण आपात स्थिति में सेवा व प्रबंधन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करता है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहीं। वह महाविद्यालय में चल रहे रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
जिला स्काउट संगठन कमिश्नर गौरव सिंह ने बताया कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को अनेक सरकारी नौकरियों में विशेष छूट प्राप्त होती है। आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में पहली बार रोवर्स रेंजर्स की ट्रेनिंग दी गई। यहां ट्रेनिंग काउंसलर आदर्श शुक्ल के साथ प्रशिक्षक महेंद्र वर्मा व सपना मिश्र ने तीन दिन विद्यार्थियों को रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण दिया।
समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त रोवर्स रेंजर्स ने गीत, संगीत, आपात टेंट, बिना बर्तन के भोजन, पिरामिड, कदमताल आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वागत रोवर्स रेंजर्स संयोजक डॉ प्रदीप कुमार सिंह व आभार ज्ञापन सह संयोजक डॉ बीना सिंह ने किया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : छात्र- छात्राओं को वितरित किया गया उपहार