Alaya Apartment Collapse: नवाजिश के खिलाफ FIR दर्ज, दो मौत के बाद बढ़ी धाराएं
लखनऊ, अमृत विचार। अलाया अपार्टमेंट हादसे में अब तक दो महिलाओं की मौत हो गई है। रेस्क्यू के दौरान सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में अब राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिलाओं की मौत के बाद मामले में धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं जो कि गैर जमानती बतायी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश समेत समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें मोहम्मद फहद यजदानी समेत मोहम्मद तारिक की तलाश की जा रही है।
बताते चलें कि लखनऊ पुलिस ने इमारत गिरने के मामले में मेरठ की किठौर विधानसभा से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया था। विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार धराशाई हुई इमारत में विधायक के बेटे की हिस्सेदारी में थी। इमारत बनने के बाद से दो फ्लैट भी विधायक के बेटे के नाम पर थे। लेकिन फिलहाल इमारत में इनके परिवार को कोई सदस्य नहीं रहता था।
ये भी पढ़ें -Alaya Apartment Collapse: सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश से हो रही पूछताछ, बिल्डिंग में है पार्टनर