पीलीभीत: मुनीम से हुई लूट में एक और गिरफ्तार, 4.40 लाख बरामद

बरेली हाईवे पर जेएमबी तिराहा के पास से धरपकड़, तमंचा भी मिला 

पीलीभीत: मुनीम से हुई लूट में एक और गिरफ्तार, 4.40 लाख बरामद

पीलीभीत, अमृत विचार। व्यापारी के मुनीम से हुई 15 लाख रुपये की लूट में आठवें अपराधी को भी सुनगढ़ी पुलिस ने धर दबोचा। बरेली हाईवे से उसकी धरपकड़ कर लूटी गई नकदी में से 4.40 लाख रुपये बरामद किए। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। 

घटना चार जनवरी को हुई थी। शहर के जनरल मर्चेंट व्यापारी मोहल्ला पंजाबियान निवासी अयाजुद्दीन के मुनीम इकबाल को बरखेड़ा से वापस आते वक्त बीसलपुर रोड पर चौपाल सागर के पास पहुंचते ही बदमाशों ने टक्कर मारकर गिराया और फिर तमंचे के बल पर नकदी लूट ली थी। 15 लाख की लूट हुई, लेकिन रिपोर्ट 1.80 लाख की ही दर्ज कराई गई थी। इस मामले में एसओजी की मदद से सुनगढ़ी पुलिस ने 19 जनवरी को सात अपराधियों को जेल भेज दिया था।

4.28 लाख रुपये भी बरामद किए थे। इस लूटकांड के फरार आठवें अपराधी जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर चक्रतीर्थ  निवासी आकाश को बरेली हाईवे पर जेएमबी तिराहे से 23 जनवरी की रात धर दबोचा। उसके पास से 4,40,500 रुपये बरामद किए गए।  इसके अलावा तलाशी लेने पर तमंचा व कारतूस भी मिला।

आरोपी को टीम पकड़कर थाने लाई और पूछताछ की। इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी रुपये छिपाने के लिए लखीमपुर जाने की फिराक में था और धर लिया गया। उसे चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: भूकंप के झटकों से डोला शहर, घर से निकले लोग

ताजा समाचार

JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, ABVP ने संयुक्त सचिव पद जीता
पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
केशव मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद और उसके आका अब बच नहीं पाएंगे
Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान
28 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना विश्व क्रिकेट चैंपियन
बरेली के इस इलाके में तेंदुआ का खौफ बरकरार...खेत पर फिर दिखा दहशत का मंजर !