केशव मौर्य का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोले -ये स्वामी नहीं पार्टी अध्यक्ष का है बयान
रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद ने दिया था विवादित बयान, एफआईआर दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान को लेकर उनपर लखनऊ में एफआईआर दर्ज हो गयी है। इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलै है। केशव मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद जैसे लोग केवल भोंपू हैं, असल में रामचरित मानस पर दिया गया विवादित बयान अखिलेश यादव का है। उन्होंने कहा कि घाट-घाट का पानी पिए स्वामी प्रसाद से ने ये बयान दिया है। अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी शुरू से राम की विद्रोही रही है। इन्होने अयोध्या में गोली चलवाई और भी न जाने कितने धर्म विरोधी कृत्य किये हैं। समाजवादी पार्टी का इतिहास जन्मभूमि आंदोलन से ही राम विरोधी रहा है।
केशव ने कहा कि इनके चाचा और दूसरे नेता अब स्वामी के बयान पर मीडिया में बोल रहे हैं जिसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि खुद अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अपनी बात कहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश को बताना चाहिए कि इस बयान को लेकर उनका स्टैंड क्या है।
ये भी पढ़ें -इटावा: शिवपाल ने स्वामी प्रसाद के बयान से किया किनारा, कही ये बात