Rain In Kanpur : माघ माह में लगी सावन की झड़ी, काले बादल छाने के बाद हुई बारिश, अगले चार ऐसे ही रहेगा मौसम
Rain In Kanpur कानपुर में बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हुई।
.jpg)
Rain In Kanpur कानपुर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होने से ठंड में भी इजाफा हुआ। मौसम वैज्ञानिक ने अगले चार दिनों तक ऐसे ही बारिश की संभावना जताई। वहीं, बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे।
कानपुर, अमृत विचार। Rain In Kanpur सुबह से ही हो रही रुक-रुककर बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा। बारिश होने से सड़कों पर भी कम ही लोग नजर आ रहे। वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने अगले चार दिन तक ऐसी ही बारिश होने की अनुमान लगाया। बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव भी हो गया। वहीं, बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे।
रविवार को सुबह से ही मौसम में बदलाव होता रहा। धूप निकलने के बाद काले बादल छाए, काले बादल छाने के साथ ही कुछ इलाकों में झमाझम बारिश तो कुछ इलाकों में कम बारिश हुई। मालरोड, रामादेवी, लाल बंग्ला, किदवई नगर, कल्याणपुर, बाबूपुरवा समेत कई इलाकों में बारिश हुई।
मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, 23-26 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा। एक विक्षोभ पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर में बन रहा है, जिससे बर्फबारी के कारण बारिश हो सकती है। उधर, आईएमडी ने 24 और 25 जनवरी के लिए कानपुर में ओलावृष्टि व बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।