दिनेशपुर: कालीनगर में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान राख

दिनेशपुर, अमृत विचार। कालीनगर में शॉर्ट सर्किट से एक घर में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मचारियों के पहुंचने से पूर्व आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग की लपटों को आसपास के घरों में फैलने से रोक दिया।
शुक्रवार को कालीनगर बाजार निवासी संजय डाकुआ के घर में आसपास के लोगों ने धुंआ उठते हुए देखा। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए और आसपास के हैंड पंपों पर लगी मोटरों के जरिए आग बुझाने में जुट गए। तब तक घर पर रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गृह स्वामी संजय डाकुआ ने बताया कि उसका परिवार सुबह किसी कार्य के लिए घर पर ताला लगा कर चला गया था। उनका मानना है कि विद्युत लाइन से शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर पर आग लगी होगी।
घर पर कोई मौजूद न होने के कारण आसपास के लोगों ने उन्हें मोबाइल से सूचित किया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रधान प्रतिनिधि गुरपेज सिंह ने बताया कि घटना की सूचना तहसीलदार को दे दी गई है। उनके आने पर ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने आगजनी की घटना पर काबू के लिए जिलाधिकारी से थाने में एक दमकल वाहन की व्यवस्था कराने की अपील की है।