गोंडा : वैज्ञानिक से अभद्र व्यवहार पर नपे सीओ समेत चार पुलिसकर्मी

उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित, सीओ व दरोगा लाइन हाजिर 

गोंडा : वैज्ञानिक से अभद्र व्यवहार पर नपे सीओ समेत चार पुलिसकर्मी

अमृत विचार, गोंडा। थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे एक वैज्ञानिक से अभद्र व्यवहार करना मनकापुर सीओ समेत चार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। वैज्ञानिक से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनकापुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है। साथ ही पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने पर क्षेत्राधिकारी व एक अन्य उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बैरीपुर रामनाथ के मजरा बिरतिया के रहने वाले डॉ सूर्य प्रकाश तिवारी वैज्ञानिक हैं।  डा सूर्यप्रकाश के मुताबिक वह अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे हैं। गांव के कुछ लोग उनके निर्माण में नाजायज तरीके से हस्तक्षेप कर रहे हैं । इसकी शिकायत लेकर वह मनकापुर कोतवाली गए थे। डॉ सूर्य प्रकाश का आरोप है कि कोतवाली में मौजूद उपनिरीक्षक विजय प्रकाश,उपनिरीक्षक बीरबल व कांस्टेबल रूपेश पटेल ने उनकी बात नहीं सुनी। शिकायत‌ सुनने के बजाय उपनिरीक्षक बीरबल तथा कॉन्स्टेबल रुपेश पटेल ने उल्टे उनसे ही अभद्रता करते हुए उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से आहत पीड़ित सूर्य प्रकाश ने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार से की लेकिन उन्होंने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर उन्होंने पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को अवगत कराया था। एसपी ने दुर्व्यवहार के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक बीरबल व कॉन्स्टेबल रुपेश पटेल को निलंबित कर दिया है तथा दायित्वों में शिथिलता बरतने के आरोप में मनकापुर क्षेत्राधिकारी संजय तलवार व उपनिरीक्षक विजय प्रकाश को लाइन हाजिर कर दिया है। 

सौरभ वर्मा बने मनकापुर के नए सीओ

मनकापुर सर्कल से हटाए गए क्षेत्राधिकारी संजय तलवार के स्थान पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सौरभ वर्मा को तैनाती दी है। इसके पहले सौरभ वर्मा सीओ लाइन के पद पर तैनात थे। अब वह मनकापुर के नए क्षेत्राधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : 300 परिवारों को बेघर होने का सता रहा भय

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह