एफआईएच अध्यक्ष Tayyab Ikram ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा
'मैं एफआईएच की ओर से भारत के खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रति अपना कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं'
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी विश्वकप समेत एफआईएच से जुड़े अन्य विषयों की जानकारी दी।
इकराम ने बैठक के बाद एक बयान जारी कर कहा, मैं एफआईएच की ओर से भारत के खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रति अपना कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह मेरे लिए और एफआईएच के लिए सम्मान की बात है। हमारी बातचीत बेहद दोस्ताना माहौल में हुई। मैंने हॉकी इंडिया और एफआईएच के साथ मिलकर पुरुष हॉकी विश्वकप के बेहतरीन आयोजन और ओडिशा के प्रशंसकों की तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने इस बारे में भी बात की कि हॉकी के विकास के मामले में एफआईएच कोचिंग समेत अन्य विषयों पर भारत की मदद कैसे कर सकता है।
FIH President Tayyab Ikram met India's Minister of Sports and Youth Affairs @ianuragthakur & updated him about the 15th edition of the FIH Hockey Men’s World Cup currently played in Odisha, as well as various topics linked to FIH and hockey.#HWC2023@TheHockeyIndia
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 19, 2023
Read more👇
मंत्री ने एफआईएच को देश में हॉकी के विकास कार्यक्रमों के लिए सरकार की ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। मुझे भविष्य में पानी मुक्त हॉकी पिचों की दिशा में हमारे काम पर अपडेट देने का अवसर भी मिला। इकराम ने ठाकुर से भारत की ओलंपिक मेजबानी योजनाओं पर भी बात की। मंत्री ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की संभावना पर कहा कि सरकार इस दिशा में गंभीर है।
इससे पूर्व, इकराम ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक संदीप प्रधान से मुलाकात की और मौजूदा हॉकी विश्वकप के आयोजन के साथ-साथ हॉकी के विकास पर विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि पुरुष हाकी विश्वकप का 15वां संस्करण 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है।
ये भी पढ़ें : FIH Hockey World Cup 2023 : रोमांचक मुकाबले में मलेशिया की जीत, न्यूजीलैंड को 3-2 से दी मात