हरदोई: जमीन की खरीद-फरोख्त में चाचा-भतीजे ने की लाखों की ठगी, रुपये मांगने पर ठगों ने दी धमकी

 हरदोई: जमीन की खरीद-फरोख्त में चाचा-भतीजे ने की लाखों की ठगी, रुपये मांगने पर ठगों ने दी धमकी

हरदोई। चाचा-भतीजे ने जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए सवा आठ लाख और उधार के तौर पर एक लाख रुपये की ठगी करने के बाद रुपये मांगने पर दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने तक की धमकीं दे डाली। इस मामले में ठगी करने वाले भतीजे का मामा भी शामिल बताया गया है। पुलिस ने उन तीनों के खिलाफ धारा 420/406/506/120-बी के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के मोरटा थाना मुराद नगर ग्रामीण (कमिश्नरेट गाज़ियाबाद) निवासी कमलदीप पुत्र उदयवीर ने बेनीगंज कोतवाली के पुट्टी नयागांव निवासी राजेश तिवारी उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार तिवारी, गांव के ही उसके चाचा नंदकिशोर तिवारी और राजेश के मामा करुणा निवासी औरास जिला उन्नाव ने ज़मीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर उसके साथ आठ लाख 12 हजार रुपये की ठगी कर ली।

कमलदीप का कहना है कि सीतापुर निवासी संतोष शुक्ला,अपनी पत्नी संतोष शुक्ला और भतीजे राजेश तिवारी उर्फ गोलू के साथ उसके यहां किराए पर रहता था। राजेश तिवारी उर्फ गोलू ने उससे कहा कि उसके यहां गोपामऊ में काफी सस्ती ज़मीन है। राजेश के कहने पर उसने साढ़े चार लाख मे 10 बीघा ज़मीन खरीदी। उसके बाद दूसरी ज़मीन खरीदने के लिए उसे अपनी बातों के झांसे में ले कर आठ लाख 12 हज़ार और उसके बाद उधार के तौर पर एक लाख रुपये ले लिए।

पुलिस को दी तहरीर में कमलदीप ने कहा है कि जब उसने अपने रुपये मांगें तो राजेश तिवारी उर्फ गोलू ने उसे दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दे डाली। कमलदीप की तहरीर टड़ियावां पुलिस तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-बागपत: प्रेम संबंध का विरोध करने पर बेटा बना हैवान! मां का गला दबाकर उतारा मौत के घाट