ममता बनर्जी को समन जारी करना मुंबई के मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र में नहींः विशेष अदालत
By Moazzam Beg
On
मुंबई। राष्ट्रगान के कथित अपमान के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जारी समन को दरकिनार करते हुए विशेष अदालत ने कहा कि यह समन जारी करना मुंबई के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। विशेष एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश आर. एन. रोकड़े ने मुख्यमंत्री बनर्जी के खिलाफ जारी समन को 12 जनवरी को दरकिनार कर दिया और शिकायत के आलोक में पुन:विचार के लिए मामले को वापस मजिस्ट्रेट के पास भेज दिया। मामले में विस्तृत आदेश मंगलवार के उपलब्ध हुआ।
ये भी पढे़ं- शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कराने के बजाय उन्हें बचा रहे हैं तेजस्वी: सुशील मोदी