बरेली: नोडल अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण, समस्याएं मिलने पर दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी में नोडल अधिकारी ने मंगलवार को सीडीओ के साथ राफियाबाद की गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला के इंतजामों को देखा और गैस प्लांट को देख नाराजगी जताई। वहीं गौशाला में तालाब के साथ जमीन को उपजाऊ करने और बाउन्ड्री बाल बनाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी कुमार प्रशांत ने मंगलवार को सीडीओ जग प्रवेश एसडीएम कुमार धर्मेन्द्र के साथ गौशाला का निरीक्षण किया।
ये भी पढे़ं- बरेली: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हो जाएं सावधान! समय से करें बिल जमा, नहीं तो कट जाएगी बिजली
निरीक्षण के दौरान गौशाला के इंतजामों को देखा और व्यवस्थाओं को परखा। समस्याएं मिलने पर नोडल अधिकारी ने आपत्ति जताई। साल भर में भूसा और चारा कितना खरीदा गया कितना भुगतान किया उसका स्टॉक रजिस्टर देखा। गाय के कान पर लगने बाले टैग के बारे में जानकारी ली कि टैग की वजह से गाय को कोई परेशानी तो नही होती है। वहीं 85 घन मीटर के बने गोबर गैस प्लांट के बारे में जानकारी ली तो वह चालू हालत में नहीं मिला जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त की।
उसके बाद रसुला चौधरी गौशाला पहुंचे वहां पर 84 बीघा में बन रही गौशाला को चेक किया और उसमें खाली जगह में तालाब बनवाकर सारी जमीन को जोत कर खेती करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरी जमीन की बाउन्ड्री बनाने के निर्देश दिए। इस मौके तहसीलदार रामनैन सिंह, वीडीओ आशीष पाल, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, डॉक्टर अनिल भास्कर, सचिव मोरपाल, सचिव अतुल सक्सेना, सचिव छत्रपाल गंगवार, सचिव जितेंद्र गंगवार एवं गोबर गैस प्लांट टेक्नीशियन गुरशरण प्रजापति मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: बेसहारा और जरूरतमंदों को कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाने के लिए मुहिम शुरू