अयोध्या: खटखटाया कोर्ट का दरवाजा तो दर्ज हुआ मुकदमा, जानें मामला

अयोध्या: खटखटाया कोर्ट का दरवाजा तो दर्ज हुआ मुकदमा, जानें मामला

बीकापुर, अयोध्या, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सहित कई लोगों से पोंजी कंपनी में निवेश के नाम पर धन को दूना करने का लालच देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। सात माह बाद मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

पीड़ित शिवतर सरायखरगी गांव निवासी बृजभूषण तिवारी ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के ही शिवतर पूरे गुमान गांव निवासी सपना पाल व शिवशंकर पाल ने आई विजन इंडिया कोऑपरेटिव सोसाइटी में धन निवेश कर अन्य बैंकों से कम समय में दोगुना करने की बात बताई। कुमारगंज बाजार में अनी बुलियन ट्रेडर नाम से संचालित कार्यालय पर ले जाकर लखनऊ निवासी अजीत गुप्त व बवा गांव निवासी अजय उपाध्याय से मिलाया।

चारों आरोपियों ने धन दोगुना करने का प्रलोभन देकर कई किश्तों में पीड़ित से चार लाख रूपये, पत्नी के नाम दो लाख रुपए, पुत्री शिखा तिवारी से एक लाख चालीस हजार रुपए, पुत्र जयशंकर से दो लाख साठ हजार रुपए व भांजे नरेंद्र पांडे से दो लाख रुपए कंपनी में निवेश कराया गया। जमा धन के एवज में पीड़ित सहित परिजनों को बांड थमा दिया।

17 जून 2022 को समय पूरा हो जाने पर पीड़ित जब आरोपियों के घर जाकर पैसों की मांग करने लगा तो आरोपियों ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को किया, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-पहली बार अयोध्या पहुंचे एलएंडटी के सीएफओ, मंदिर निर्माण का ले रहे जायजा

ताजा समाचार

मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें
CWC की बैठक के बाद बोली कांग्रेस, पाकिस्तान ने रची पहलगाम हमले की साजिश, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन
पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल
कानपुर में उधारी मांगने पर दी जिंदा जलाने की धमकी: बोला- ज्यादा शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा
जौनपुर: थाने में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
Kanpur: रिवाह बाए तनिष्क की शानदार वेडिंग ज्वेलरी, मेकिंग चार्जेस पर खरीदारों को मिल रही विशेष छूट