बहराइच: खो चुके चेक से जालसाजों ने की ठगी, प्रधानाध्यापिका के खाते से निकाले 84 हजार रूपये

बहराइच: खो चुके चेक से जालसाजों ने की ठगी, प्रधानाध्यापिका के खाते से निकाले 84 हजार रूपये

अमृत विचार, बहराइच। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगदहा में तैनात प्रधानाध्यापिका का चेक खो गया था। जिसकी शिकायत उसने बैंक के साथ थाने में की थी। इसके बाद भी उसी चेक का इस्तेमाल कर जालसाजों ने खाते से 84 हजार रूपये निकाल लिए गए। इसकी जानकारी होने पर उसने बैंक से खाते में वापस रूपये लौटाने की मांग की है। शिक्षक संघ ने भी नाराजगी जताई है।

विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरगदहा में गीता देवी प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। उनका खाता आर्यावर्त बैंक चरदा जमोग में है। गीता ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि चेक संख्या 073015 नवंबर माह में गायब हो गई थी। 18 नवंबर को उसने बैंक पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी दो दिसंबर को गायब चेक से उसके खाते 84000 रूपये किसी ने निकाल लिए। इसकी जानकारी उसे तीन दिन पूर्व हुई। इस पर उसने थाने के साथ बैंक में सूचना दी है। उसका कहना है कि बैंक में शिकायत दर्ज कराने के एक माह भुगतान होना सवाल खड़े कर रहा है। 

प्रधानाध्यापिका ने बैंक कर्मियों के मिले होने और रूपये वापस दिलाने की मांग की है। वहीं घटना से शिक्षक संघ भी नाराज हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि यदि खाते में वापस रूपये नहीं आए तो सभी अपना खाता हटाने को बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें -  Bahraich News: बहराइच पुलिस ने गैंगस्टर के तीन अपराधियों को पकड़कर भेजा जेल

ताजा समाचार

मायावती का सपा पर हमला, कहा- ‘PDA’ की आड़ में दलितों का शोषण कर रही समाजवादी पार्टी
लखनऊ: असामान्य बढ़ रहे सिर का ऑपरेशन कर बच्ची की दिलाई बीमारी से निजात, 9 घंटे तक चली सर्जरी
महिला सशक्तिकरण: ब्यूटी पार्लर छोड़ ''दालमोठ'' चुनी तो कामयाबी ने चूमे काजल के कदम, अब कई लोगों को दे रहीं रोजगार
KGMU में नौकरी का झांसा देकर सहेली के भाई ने युवती का किया यौन शोषण, पीड़िता ने दिया बेटी को जन्म
Bareilly: आजादी से पहले कैसा दिखता था अपना शहर ? कितना बदल गया कुतुबखाना और घंटाघर
साजिश या शरारत: पटरी पर लकड़ियां रख गरीब रथ पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा