लखनऊ : बिजली के तार से भड़की चिंगारी, चंद मिनट में लाखों का स्टॉक जलकर खाक

लखनऊ : बिजली के तार से भड़की चिंगारी, चंद मिनट में लाखों का स्टॉक जलकर खाक

लखनऊ। हजरतगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत लालबाग स्थित बेलदारी लेन में गुरुवार की शाम करीब छह बजे उस वक्त अफरा-तफरी के साथ भगदड़ मच गई। जहां एक घर में बने सीट कवर के गोदाम में भयावह आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर फाइटर की टीम राहत कार्य में जुटी गई। आनन-फानन टीम ने अन्य दुकानों बाहर पड़ा माल हटवाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड समेत हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची।

हजरतगंज थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि लालबाग के बेलदारी लेन में एक घर के अंदर गाड़ियों के सीट कवर का गोदाम बना हुआ था। गोदाम के अंदर बने पावरबोर्ड में बिजली के तार निकले हुए थे। अचानक तार आपस में लड़ गए और स्पार्किंग के साथ चिंगारी भड़क गई। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जब लोगों ने आग की लपटों को देखा तो फौरान पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर हजरतगंज फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां रवाना हुई। इसके बाद फायर फाइटर की टीम ने आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में करीब लाखों का स्टॉक जलकर नष्ट हो गया है। वहीं मौजदू लोगों ने मोबाइल कैमरे की मदद से इस घटना का वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल भी कर दिया था।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : 150 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कारण जान कर हैरान रह जाएंगे