अयोध्या : नौजवानों को सेनानी बिगुलर से लेनी चाहिए प्रेरणा : मनोज
कचहरी स्थित सेनानी भवन में सेनानी बिगुलर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अयोध्या। कचहरी स्थित सेनानी भवन में बुधवार को सेनानी बिगुलर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय दुर्गा पूजा व रामलीला समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज के नौजवानों को सेनानी बिगुलर से प्रेरणा लेनी चाहिए।
अधिवक्ता संघ के महामंत्री सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि शहीदों व सेनानियों के बलिदान व उनके त्याग के ऋण को देश कभी चुका नहीं सकता। पूर्व महामंत्री कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि आज आवश्यकता है कि इन देशभक्तों के बारे में आने वाली पीढ़ी को इनके कार्यों, त्याग व बलिदानों से अवगत कराया जाए। संचालन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के सचिव मनोज मेहरोत्रा ने सेनानी बिगुलर के जीवन पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ भाजपा नेता व सेनानी के ज्येष्ठ पौत्र केशव बिगुलर ने कहा कि श्रद्धेय बिगुलर ने अपने बिगुल को बजाकर अंग्रेजों के विरुद्ध आम जनमानस में जागृति पैदा करते हुए जनपद अयोध्या के स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा व एक नई पहचान दी थी।
समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता केके सिंह, गिरीश चन्द्र तिवारी, अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, प्रमुख समाजसेवी देवेन्द्र अग्रहरि एवं भाजपा नेता बबलू मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सेनानी पौत्र तरुण गुप्त सहित अधिवक्ता विपिन यादव, मनीष पाण्डेय, महादेव प्रसाद वर्मा मौजूद रहे।