काशीपुर: स्नातक प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू

काशीपुर, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से आयोजित स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दो दिनों में 13 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा का दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को प्रथम पाली में बीएससी प्रथम सेमेस्टर भौतिक विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा में पंजीकृत 371 में से 365 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 6 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दूसरी पाली में बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय व पंचम सेमेस्टर अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित, वाणिज्य विषय में 7 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। इनमें भौतिक विज्ञान में पंजीकृत इकलौता विद्यार्थी भी परीक्षा देने नहीं पहुंच सका।
बुधवार को प्रथम पाली में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 320 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें से 314 विद्यार्थियों ने परीक्षा, जबकि 6 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान महाविद्यालय के आंतरिक उड़नदस्ते ने परीक्षार्थियों की चेकिंग के बाद ही कक्ष में प्रवेश करने दिया। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो रही है। परीक्षा प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है, जो 12 फरवरी तक चलेगी। दो दिनों में 13 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी हैं।