Sitapur News: ठंड से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहा था, दम घुटने से चार की मौत
8.jpg)
सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले के बिसवां क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहे एक परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में सदरपुर स्थित मदरसा इस्लामिया के बाबू आसिफ (32), उसकी पत्नी शगुफ्ता (30) और उनके बच्चे जैद (3) और मायरा (2) शामिल हैं। वहीं आसिफ की मां और भाई-बहन लखनऊ के रसूलपुर सादात गांव में रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि आसिफ अपने परिवार के साथ खाना खाकर एक ही कमरे में पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे। सुबह जब दूध वाला आया और दरवाजा नहीं खुला तो उसने मोहल्ले वालों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस छत का जाल काटकर घर में घुसी तो बेड पर पति-पत्नी और बच्चों के शव रजाई में पड़े थे। पुलिस ने बताया कि पेट्रोमैक्स बुझ चुकी थी, लेकिन गैस की दुर्गंध तब भी काफी तेज थी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में भयानक शीतलहर चल रही है। कानपुर में तो सिर्फ एक हफ्ते के भीतर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सीतापुर से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए है जहां कमरे में अंगीठी जलाकर सोने वाले लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:-कुलपति प्रो. विनय पाठक मामले की जांच अब CBI के हाथ, अधिसूचना जारी...