संभल: भाजपा नहीं चाहती कोई दूसरी पार्टी वजूद में रहे- सपा सांसद डॉ. बर्क

संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी को वजूद में देखना नहीं चाहती।
डा. बर्क ने कहा कि भाजपा चाहती है कि दूसरी कोई राजनीतिक पार्टी काम न करे। यह नाइंसाफी की जा रही है। भाजपा की यह नाइंसाफी देश के कानून और संविधान के खिलाफ है । देश के अंदर अब हुकूमत भाजपा की है तो इसका मतलब यह नहीं है कि नफरत की फिजा पैदा करने के लिए हिंदू मुस्लिम का नारा लगाकर एक दूसरे से बांटने की कोशिश की जाये। इससे हमारा मुल्क कमजोर होगा,तरक्की नहीं करेगा।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग मुल्क कमजोर करना चाह रहे हैं। चीन मुंह फैलाए हमारे सामने खड़ा है मगर हम चीन की तरफ नहीं देख रहे हैं। मुल्क में मुसलमानों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मुसलमान हिंदुस्तान की किसी मुसीबत में काम नहीं आएगा। ज़ब देश अंग्रेजों के कब्जे में था तब भी देश के लिए मुसलमान ने सबसे ज्यादा कुर्बानी दी थी।
ये भी पढ़ें- संभल: बदमाशों ने डराया तो बिगड़ी दिमागी हालत, भाई से भिड़ा और काट दी बहन की नाक