अमरोहा: गजरौला में दो दिन से लापता बालक की हत्या, पुराने मंदिर के पास पड़ा मिला शव

पुलिस को गला दबाकर हत्या की आशंका  

अमरोहा: गजरौला में दो दिन से लापता बालक की हत्या, पुराने मंदिर के पास पड़ा मिला शव

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। दो दिन पहले लापता हुए छात्र की हत्याकर शव मंदिर के पास फेंक दिया। रविवार सुबह शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें - ‘भारत जोड़ो यात्रा’: पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर सहित कई शीर्ष सेवानिवृत्त अधिकारी हुए शामिल

 थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी गरीबदास प्रजापति की पत्नी प्रेमवती मजदूरी कर बच्चों का लालन पालन करती है। प्रेमवती का पुत्र राहुल (11) गांव के परिषदीय विद्यालय में कक्षा पांच का विद्यार्थी था। छह जनवरी को अचानक वह लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की थी, वहीं पुलिस को भी तहरीर दी गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।

काफी तलाश करके पर भी छात्र का कुछ पता नहीं चला था। इसी बीच रविवार सुबह 11 बजे प्रेमवती के घर से करीब 300 मीटर दूर बने पुराने मंदिर के पास पुष्पक व  प्रमोद खेलते हुए वहां पहुंचे तो उन्होंने राहुल का शव पड़ा देखा। शव पडे़ होने की जानकारी प्रेमवती को दी गई। इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि शव पूरी तरह से अकड़ा हुआ था। आशंका है कि  मासूम की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने संदिग्धों से भी पूछताछ शुरू करते हुए हत्याकांड के खुलासे के प्रयास तेज कर दिए हैं। परिजनों के मुताबिक उन्होंने शनिवार को भी मंदिर परिसर में राहुल की तलाश की थी, मगर वह वहां नहीं था।

 हत्यारे ने राहुल की हत्या शनिवार की शाम को करके शव यहां पर डाल दिया होगा। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष भी जाहिर किया। प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने उन्हें समझाकर शांत किया और भरोसा दिया कि दोषी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - NIA ने बंगाल सांप्रदायिक हिंसा मामले में किया 14 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर 

ताजा समाचार

बदायूं: पुलिस वालों ने पोस्टमार्टम हाउस पर छोड़ा शव ! कुत्तों के नोचने का वीडियो वायरल 
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई कल के लिए स्थगित, मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने हिंसा पर जताई चिंता 
संभल में बोले रामभद्राचार्य...खोदाई में मंदिर मिलेगा तो हम उसे लेकर रहेंगे 
प्रयागराज: असफल अंतरंग संबंधों के कारण आपराधिक कार्यवाही को आगे बढ़ाने की उभरती प्रवृत्ति पर HC ने जताई चिंता
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित