लखनऊ: अखिलेश यादव ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स पर रवाना की चादर
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811 सालाना उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ़ के लिए चादर रवाना की। ये चादर सालाना उर्स में 29 जनवरी को दरबार ख्वाजा साहब में पेश होगी। अखिलेश यादव ने इस मौके पर प्रदेश के विकास, सद्भाव और सौहार्द की कामना की है।
उन्होंने कहा सूफी, संतों ने हमें मिल जुल कर रहने और परस्पर एक दूसरे के धर्म का सम्मान करने की सीख दी है। उन्होंने कहा कि 'मुलायम सिंह यादव ने अजमेर शरीफ़ चादर भेजने की परम्परा को शुरू की थी, जिसके बाद से हर वर्ष सालाना उर्स के मौके पर समाजवादी पार्टी की तरफ से चादर भेजी जाती रही है।
आज अजमेर शरीफ़ के लिए श्रद्धा के साथ भेंट की चादर। pic.twitter.com/ZGywqb53JT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 7, 2023
ये भी पढ़ें - अखिलेश से मिले चंद्रशेखर आजाद, OBC आरक्षण पर जनांदोलन में आये सपा के साथ