गोवा सरकार मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू करेगी ‘ब्लू कैब’ सेवा
पणजी। गोवा सरकार आज यानी बृहस्पतिवार से मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘ब्लू कैब’ सेवा प्रारंभ करेगी। हैदराबाद से इंडिगो की एक उड़ान मोपा में नवनिर्मित हवाई अड्डे पर उतरने वाली पहली उड़ान है जिसके आगमन के साथ ही मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे और परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो के साथ बुधवार को पणजी में बैठक की थी। बाद में पत्रकारों से बातचीत में गोडिन्हो ने कहा था कि राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के बाहर ब्लू कैब सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ ये कैब पेरनेम तालुका के स्थानीय लोगों की होंगी, जहां हवाई अड्डा बना है।’’
Inaugurated the flight operations from the Manohar International Airport-Mopa Goa, in the presence of Union Minister of State for Civil Aviation @Gen_VKSingh (virtually), Union Minister Shri @shripadynaik,… 1/4 pic.twitter.com/JlQjGCrWw0
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) January 5, 2023
उन्होंने कहा कि ब्लू कैब के अलावा हवाई अड्डे पर ‘गोवा माइल्स ऐप’ से जुड़ी टैक्सियां और ‘गोवा टैक्सी ऐप’ के तहत पंजीकृत टैक्सियां भी उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें- 'झारखंड सरकार अपना निर्णय बदले, नहीं तो वैश्य समाज सड़कों पर उतरेगा'