जौनपुर :  जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर :  जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक संपन्न

अमृत विचार, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति  ने निर्णय लिया गया कि केराकत तहसील के 11 जाति प्रमाण पत्र सदर तहसील 51 प्रमाण पत्रों पुनः जॉच राजस्व कर्मियों से करायी जाय।

जांच में अनिवार्य रूप से जनगणना 2011  2001 की अनुजनजाति और अनुजाति की संख्या दर्शायी गयी थी उस जॉच आख्या को समाज कल्याण विभाग के समक्ष पेशा किया जाए। तहसील केराकत सभी प्रकरणों में तहसीलदार केराकत द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या के सम्बन्ध में तहसीलदार केराकत से स्पष्टीकरण उपलब्ध लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।  बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी केराकत जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. शशि शेखर उपस्थित रहे।

प्रस्तावित सुंदरीकरण कार्य निरीक्षण

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के साथ शिवापार स्थित चौरा माता मंदिर के पास पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है का निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खाली स्थान पर मिट्टी डालकर उसे लेबल किया जाए और शौचालय का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।

एपीएम यूपी पीसीएल विनय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर तीन तल का गेस्ट हाउस जिसमें 12 कमरा, रेस्टोरेंट तथा टूरिज्म सेंटर, लाइब्रेरी रूम, बच्चों के खेलने का मैदान, पार्क स्थापित किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह कार्य जल्द से जल्द किया जाए, जिससे आने जाने वाले पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि अतिक्रमण करने वालो को हटाया जाये और उचित स्थान पर व्यवस्था किया जाय। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, सांड के हमले की आशंका