रुद्रपुर: भीषण ठंड से बढ़ी मुसीबतें, दिनभर धूप के लिए तरसते रहे लोग

रुद्रपुर, अमृत विचार। भीषण ठंड ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को जहां सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा तो वहीं दिनभर शीतलहर चलने से ठिठुरन बनी रही। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने के उपाय करते रहे।
बीती रविवार के बाद सोमवार को धूप आने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली, तो वहीं मंगलवार को एक बार फिर शहर में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। हालांकि दिन में कोहरा छट गया, लेकिन शीतलहर जारी रही। धूप नहीं निकलने से लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचने के उपाय किए।
इधर शहर से अन्य स्थानों को जाने वाले रोडवेज के यात्री भी ठंड से परेशान रहे। लोगों ने बच्चों को पूरे गर्म कपड़ों से ढांक रखा था बावजूद इसके ठंड से बचाव के उपाय नाकाफी साबित हो रहे थे। वहीं कई स्थानों पर लोग दिनभर अलाव के सामने डटे रहे। लोग दिनभर धूप का इंतजार करते रहे। लेकिन शाम तक लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिल सकी।
खटीमा में पारा न्यूनतम 5.5 डिग्री दर्ज
खटीमा। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह शाम कड़ाके की ठंड व दिन में भी हल्के कोहरे के आगोश में क्षेत्र रहा। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। जीआईसी मौसम केंद्र के प्रभारी नरेंद्र रौतेला ने बताया कि अधिकतम तापमान 14.5 व न्यूनतम 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 24 घंटों में भी ठंड का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है।