अयोध्या: रोस्टर पर अमल न करने वाले सचिवों पर अब होगी कार्रवाई
.jpg)
अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। गांव में सरकार की योजनाओं को संचालित करने व जनता की समस्याओं को दूर करने और गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों की तैनाती की गई है। उन्हें साप्ताहिक बैठक को छोड़कर रोस्टर के अनुसार गांवों में बने मिनी सचिवालय पर बैठने की व्यवस्था किया गया है। इसके बाद भी सचिव रोस्टर के अनुसार गांव नहीं जा रहे हैं।
जिले के पूराबाजार ब्लॉक के 54 गांव में 13 सचिवों के भरोसे विकास कार्यों का जिम्मेदारी है। इसमें तीन सचिवों को छह और तीन को पांच गांव आवंटित किए गए हैं। रोस्टर के अनुसार उन्हें एक दिन ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक के अलावा बाकी कार्य दिवस को गांव में जाकर पंचायत पर बैठकर लोगों के समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश है। लेकिन ब्लॉक के अधिकतर सचिव गांव में नहीं जा रहे हैं, जिससे जनता को 15 से 20 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय जाना पड़ रहा है।
दूरदराज के गांव के लोग ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचने पर भी उनसे मुलाकात नहीं होने पर निराश होकर वापस आना पड़ता है। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत धनजीत का कहना है कि पंचायत सचिवों को ब्लॉक दिवस के अलावा बाकी दिन अपने पंचायत सचिवालय पर ही उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समाधान करना है ।यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-Bharat Jodo Yatra को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया फ्लॉप, कहा- UP में Congress का कोई अस्तित्व नहीं