अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक के किनारे सीका गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों सोमवार सुबह करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। रेल ट्रैक के किनारे सुबह गए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा युवक की पहचान कराई गई तो जानकारी मिली कि मृतक युवक हरेंद्र कुमार उर्फ चेला फर्रुखाबाद जनपद का निवासी है जो रोजी-रोटी के सिलसिले में सीका गांव में संचालित इरशाद की बेकरी पर काम करता था। 

नववर्ष पर रविवार को दोपहर करीब 12 बजे बेकरी से पैसा लेकर बीकापुर बाजार गया था लेकिन देर रात तक बेकरी पर न पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि रात्रि में किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। 

हालांकि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से भी जानकारी हासिल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-साइबर ठगी : होटल बुकिंग के नाम पर रिटायर्ड बैंककर्मी से हड़पे 35 हजार