बहराइच : नियमित मानदेय और ब्लॉक कर्मी का दर्जा देने की मांग
जिले की महिला मेट ने विधायक को दिया तीन सूत्रीय ज्ञापन

अमृत विचार, बहराइच। जिले के गांवों में तैनात महिला मेट शनिवार को पयागपुर विधायक को ज्ञापन देकर मांगों पर अमल करने की मांग की। सभी नियमित मानदेय दिलाने और ब्लॉक कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही हैं।
मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति की जिलाध्यक्ष ममता निषाद की अगुवाई में महिला मेट जिला मुख्यालय पहुंची। सभी ने पयागपुर के भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी से अपनी समस्याएं बताई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव में तैनात महिला मेट को नियमित मानदेय नहीं मिल रहा है। ग्राम प्रधानों द्वारा काम भी नहीं दिलाया जा रहा है।
प्रांतीय अध्यक्ष सरिता मिश्रा ने कहा कि सरकार और ग्राम प्रधान द्वारा जिन गांवों में महिला मेट की तैनाती की गई है, वहां किसे दूसरे की तैनाती न की जाए। इसके अलावा महिला मेट को ब्लॉक कर्मी का दर्जा देने, ग्राम पंचायत स्तर पर महिला मेट को जियो टैगिंग का पूरा अधिकार देने आदि मांग पत्र विधायक को दिया।
साथ ही पयागपुर विकास खंड के अधिकारियों द्वारा विकास कार्य में असहयोग करने का भी आरोप लगाया। विधायक ने सभी समस्याओं के निदान के लिए वार्ता का आश्वासन दिया। इस दौरान श्रावस्ती और बहराइच जनपद की महिला मेट शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : कपड़ा कारोबारी से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी