बरेली: पिछड़ों को आरक्षण देकर ही चुनाव कराया जाएगा- धर्मपाल सिंह

बरेली: पिछड़ों को आरक्षण देकर ही चुनाव कराया जाएगा-  धर्मपाल सिंह

बरेली,अमृत विचार। विकास भवन में आज कैबिनेट व आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने विकास कार्यों को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्य की प्रगति रिपोर्ट को जाना। जिन कामों में अभी तक विलंब हुआ है उन्हें समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए और निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर सूफी संत की मजार सभी धर्मों की आस्था का केंद्र

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर आज इस मामले में आंवला विधायक व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पिछड़ों को आरक्षण देकर ही चुनाव कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की हितैशी है। चुनाव में इस कारण देरी जरूर हो रही है, लेकिन इसका सही फैसला आने के बाद ही चुनाव कराया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया है। केवल तारीख का इंतजार किया जा रहा है। आगे कहा कि  मोदी जी ने जब शपथ ली थी तो कहा था कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करेगें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि गांव व शहर के समाज के अंतिम छोर पर जो व्यक्ति खड़ा है....

..उसको न्याय दिलाने का काम किया जाए। वह काम मोदी सरकार, योगी सरकार कर रही है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो रैली को लेकर मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि वह कांग्रेस को जोड़ नहीं पा रहे हैं। हर पार्टी का अपना एजेंडा है। सपा, बसपा और कांग्रेस अपने एजेंडे पर काम कर रही है। देश के हित को लेकर उनका कोई उद्देश्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अंधकार में नौनिहाल, कैसे बचेगा देश का भविष्य?