अलीगढ़ के साईं नर्सिंग कॉलेज की 95 फीसदी हुईं छात्राएं फेल, शिक्षण व्यवस्था पर उठा सवाल

अलीगढ़ के साईं नर्सिंग कॉलेज की 95 फीसदी हुईं छात्राएं फेल, शिक्षण व्यवस्था पर उठा सवाल

अमृत विचार ब्यूरो, लखनऊ/अलीगढ़। राज्य सरकार मिशन निरामया शुरू कर गुणवत्ता युक्त नर्सेस तैयार करने पर जोर दे रहा है, वहीं स्थापित कॉलेज सरकार की प्राथमिकताओं को सेंध लगाने से नहीं चूक रहे हैं। अलीगढ़ स्थित साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 95 फीसदी छात्राएं अंतिम वर्ष में फेल हैं। 

छात्राओं ने पुर्नमूल्यांकन की मांग उठाई है। वहीं, कॉलेज ने पुर्नगणना के लिए 500 रुपये प्रति कॉपी की मांग की है। इस निर्णय के विरोध में सोमवार को छात्राएं आवाज उठाएंगीं। दरअसल, कॉलेज में जीएनएम फाइनल की 34 और एएनएम की 40 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जीएनएम में केवल सात छात्राएं ही पास हुईं जबकि पांच को ग्रेस देकर पास किया गया, अन्य सभी फेल हैं। यही हाल एएनएम छात्राओं का है।

पुर्नगणना का शुल्क स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा लिया जाता है, जिसे संस्था खुद जमा करेंगी, छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। संस्थान में 60 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हैं। कॉलेज में शिक्षक द्वारा पढ़ाई कराई जाती है। अगर शिक्षक समझ में नहीं आ रहा है तो कॉलेज प्रशासन में शिकायत की जा सकती थी ...डॉ.प्रीति गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी, साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अलीगढ़।