Goodbye 2022: साल 2022 में कनेक्टिविटी की सेहत पर रहा यूपी सरकार का फोकस

Goodbye 2022: साल 2022 में कनेक्टिविटी की सेहत पर रहा यूपी सरकार का फोकस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिये जरुरी रोड कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने की कवायद के तहत 2022 में 13 रेलवे ओवर ब्रिज समेत 33 सेतुओं के निर्माण कार्य की शुरूआत की गयी जिनमें सबसे अधिक जोर राम की नगरी अयोध्या में पुल और सड़कों के निर्माण पर रहा। सरकार को उम्मीद है कि 2023 में इनमें से ज्यादातर पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद यातायात कनेक्टिविटी में और तेजी आएगी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अयोध्या में सबसे अधिक छह सेतु का निर्माण हो रहा है।

इसी प्रकार पूर्वांचल के दो महत्वपूर्ण जिले जौनपुर और बलिया में चार-चार सेतु, प्रतापगढ़ में तीन सेतु, गोरखपुर और बस्ती में दो-दो सेतु के अलावा बरेली, भदोही, झांसी, फतेहपुर, कानपुर नगर, प्रयागराज, बलरामपुर सोनभद्र, हरदोई, चित्रकूट, बुलंदशहर और जालौन में एक-एक सेतु के निर्माण का शिलान्यास इस साल योगी सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि जौनपुर में गोमती नदी पर प्योपुर से अलींज बाजार के निकट कलीचाबाद पर और जालौन में मृगा नदी पर माधौगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत सेतु का निर्माण जारी है।

इसके अलावा जौनपुर में सई नदी पर बदलापुर क्षेत्र में कैवटली कारोबीर राजापुर घाट मार्ग पर,बुलंदशहर में चौडेरा बरकातपुर मार्ग पर काली नदी पर,चित्रकूट में बक्टा बुजुर्ग से पहाड़ी बुजुर्ग मार्ग पर गेढ़ुआ नदी पर,हरदोई में रामगंगा नदी पर अर्जुनपुर बड़गांव मार्ग पर,सोनभद्र में रेनू नदी पर ओबरा थर्मल पॉवर के निकट राखी सेतु,बस्ती में मनोरमा नदी पर बहादुरपुर के मिश्र-डेवडीहा घाट पर,बस्ती में कुआनों नदी पर बस्ती सदर विकास खंड बैजीपुरवा घाट पर,प्रतापगढ़ में बकुलाही नदी पर विश्वनाथगंज में बहरापुर लिलौली घाट पर, बलिया में मगही नदी पर सोहांव के कथरिया-फिरोजपुर मार्ग पर और बलिया में टोंस नदी सोहांव के पास चित्तबड़ागांव पक्की कोर्ट के पास सेतु का निर्माण किया जाना है।

इसके अलावा प्रतापगढ़ में सई नदी पर विश्वनाथगंज के अंतर्गत शहीद कुंवर बहादुर सिंह की स्मृति मेमं छतरपुर रायतारा मार्ग के तेजगढ़ घार पर,बलिया में गंगा नदी पर नौरंगा के पास शिवपुर घाट पर]जौनपुर में सई नदी पर बदलापुर के अंतर्गत भटपुरा कल्यानपुर रामपुर सोनहिता मार्ग के बोझनाथ घार पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

वहीं बलरामपुर में उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेल मार्ग पर दो लेन का आरओबी,प्रयागराज में डीएफसीसी रूट पर इलाहाबाद-मुगलसराय रेल सेक्शन पर दो लेन का आरोबी,अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुंड स्थित दो लेन आरओबी, लखनऊ कानपुर रेलमार्ग पर स्पेशल जयपुरिया के पास दो लेन का आरोबी,अयोध्या में अकबरपुर बसखारी मार्ग पर दर्शननगर के पास 4 लेन का आरोबी,अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर हल्कारा का पुरबा पर दो लेन का आरोबी, अयोध्या में रेल प्रखंड जफराबाद अयोध्या लखनऊ के अयोध्या स्टेशन के पश्चिम यार्ड में चार लेन का आरओबी,अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रांसिंग पर आरओबी,अयोध्या में एनएच 27 बाईपास से निकलकर महोबरा बाजार होते हुए श्रीराम जन्मभूमि पर 4 लेन आरओबी, जौनपुर में श्रीकृष्णा नगर यार्ड के पास 2 लेन आरओबी,फतेहपुर में डीएफसीसी के अंतर्गत प्रयागराज कानपुर रेल सेक्शन पर मुरादीपुर बिंदकी मार्ग पर दो लेन का आरोबी,झांसी ग्वालियर मार्ग पर झांसी कानपुर रेल सेक्शन पर 4 लेन का आरोबी और भदोही में बाबतपुर कपसेठी भदोही मार्ग पर कपसेठी परसीपुर के पास 4 लेन का आरोबी निर्माण होना है।

यह भी पढ़ें:-शालीनता और सभ्यता से करें नए साल का स्वागत: एडीजी

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू