कर्नाटक में शाह निकालेंगे जनसंकल्प यात्रा, कांग्रेस-जेडीएस नेताओं की बढ़ी चिंता

कर्नाटक में शाह निकालेंगे जनसंकल्प यात्रा, कांग्रेस-जेडीएस नेताओं की बढ़ी चिंता

बेंगलुरू। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कर्नाटक के दौरे पर देर रात बेंगलुरू पहुंचे जहां मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शाह के पुराने मैसूर में कम से कम 20 सीटें जीतने के उद्देश्य से जनसंकल्प यात्रा, मांड्या से चुनाव अभियान शुरू करने पहुंचे है।

जिसको लेकर जिले की राजनीति में भारी हलचल है। अमित शाह के आगमन ने कांग्रेस-जेडीएस नेताओं की चिंता बढ़ गई है। शाह ने राज्य के नेताओं को 2023 के चुनाव में पुराने मैसूर में पार्टी को मजबूत करने की सलाह दी है। ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मैसूर के पुराने हिस्से में विशेष रुचि हैं।

जिसे अब तक भाजपा के राज्य के नेताओं द्वारा पूरी तरह से उपेक्षित किया गया था और पैर जमाने के लिए शाह वहां प्रवेश कर रहे हैं। अमित शाह पुराने मैसूर क्षेत्र में भाजपा की अधिक से अधिक सीटें जीतने की स्पष्ट रणनीति लागू करने के लिए तैयार है।

नेताओं को 2023 तक कम से कम 20 सीटों पर पार्टी को जिताने का काम सौंपा गया है। इसी तरह भाजपा नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 के आरपेट उपचुनाव में भाजपा की जीत ने एक मजबूत मुकाम हासिल कर लिया है।

भाजपा इसी मैदान से जनसंकल्प रथ यात्रा निकालकर विजय मार्च को और भी तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। चुनाव महज चार महीने बचे हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस जहां भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को मजबूत करने में जुटी है, वहीं जेडीएस पंचरत्न रथ यात्रा से लोगों का विश्वास जीतने जा रही है।

भाजपा भी जनसंकल्प यात्रा से लोगों के और करीब आई है। शाह के आगमन से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह पैदा हो गया है। यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : पानी के भीतर बनी भारत की पहली सुरंग, मेट्रो यात्रियों के लिए अद्भुत अनुभव होगा 

ताजा समाचार

कानपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी: कारतूस का जखीरा और पिस्टल बरामद, लोगों के उड़े होश
Shivanshu murder case : नौवीं के छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज
पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम