अमित शाह के दौरे के लिए कर्नाटक सरकार ने विधानसभा सत्र की अवधि कम की: सिद्धारमैया
बेलगावी। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के मद्देनजर विधानसभा सत्र में एक दिन की कटौती करने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया। सिद्धरमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई में इतनी हिम्मत नहीं हैं कि वह शाह से कहें कि वह (शाह) सत्र के दौरान कर्नाटक की यात्रा पर न आएं।
ये भी पढ़ें- Tuition Teacher की हैवानियत, Parrot की स्पेलिंग नहीं बताने पर तोड़ दिया पांच साल की मासूम का हाथ
उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि एक दिन कम करना राज्य के विरुद्ध है और मांग की है कि सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इसे (सत्र को) एक और सप्ताह बढ़ाना जाना चाहिए। सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आवभगत के लिए कल सदन की कार्यवाही रद्द करने का कर्नाटक की भाजपा सरकार का फैसला राज्य के विरुद्ध है। मैं सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा का अवसर प्रदान करने के लिए सत्र एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध करता हूं।
कर्नाटक विधानसभा का 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर को सीमावर्ती बेलगावी जिले में शुरू हुआ था और 30 दिसंबर को इसका समापन होना है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेड़ी ने बुधवार को कहा था कि बृहस्पतिवार सत्र का अंतिम दिन है। अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों और पार्टी बैठकों में शिरकत करने के लिए आज रात बेंगलुरु पहुंचेंगे। इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कहा कि सदन में सार्वजनिक महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और सरकार सत्र की अवधि बढ़ाने के बजाय उसे कम कर रही है।
उन्होंने कहा, अमित शाह आएंगे और चले जाएंगे। अमित शाह आ रहे हैं, क्या इसलिए सत्र स्थगित किया जा सकता है? (अमित शाह के कार्यक्रम में) जो जाना चाहता है, उसे जाने दें। दूसरी ओर सदन चलता रहे। विधानसभा अध्यक्ष तो कहीं नहीं जाएंगे। उन्हें (बोम्मई को) अमित शाह से कहना चाहिए कि मैं मुख्यमंत्री हूं। सत्र के दौरान न आएं। बाद में आएं। लेकिन उनमें इतनी हिम्मत है ही नहीं।
ये भी पढ़ें- सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोगों की जान गई ?, सरकार ने बताया