Mid-Air Brawl : बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में यात्रियों के बीच झड़प की घटना की BCAS कर रहा जांच
विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर मीडिया एजेंसी को घटना के बारे में बताया।
नई दिल्ली। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने गुरुवार को कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में बैंकॉक से कोलकाता जा रहे एक विमान में सवार यात्रियों के बीच झड़प की जो वीडियो क्लिप सामने आई है, उसके बारे में जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:-सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोगों की जान गई ?, सरकार ने बताया
विमान के अंदर हाथापाई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसमें कुछ यात्री एक व्यक्ति को बार-बार थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फीकार हसन ने एक मीडिया एजेंसी से कहा कि बीसीएएस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लिया है। हमने जांच शुरू की है और इसके निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विमान में सवार एक यात्री के अनुसार घटना 26 दिसंबर को उस वक्त हुई जब विमान हवाई पट्टी से उड़ान भरने ही वाला था। व्यक्ति अपनी मां के साथ कोलकाता जा रहा था। कोलकाता के रहने वाले यात्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर मीडिया एजेंसी को घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां की चिंता हो रही थी क्योंकि जहां हाथापाई हुई वह उस सीट के पास बैठी थीं।
Mid-Air Brawl : बैंकॉक से कोलकाता जा रहे विमान में झड़प, Video Viral @JM_Scindia #JyotiradityaMadhavraoScindia @Officejmscindia @MoCA_GoI #CivilAviation#Amritvicharnewshttps://t.co/MYNoLHqvDJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 29, 2022
बाद में अन्य यात्रियों और विमान परिचारिका ने हाथापाई में शामिल लोगों को शांत कराया। यात्री के मुताबिक मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। विमान मंगलवार तड़के कोलकाता पहुंचा। हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल सका है कि विमान के उतरने के बाद कोलकाता में अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई थी या नहीं।
वीडियो में दो यात्री बहस करते दिख रहे हैं, उनमें से एक कहता है, अपने हाथ नीचे करो और फिर दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। इसके बाद मारपीट में कुछ अन्य यात्री भी शामिल हो गए। थाई स्माइल एयरवेज के विमान में यह घटना हुई।
हालांकि इस एयरलाइन से अभी तक इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क नहीं हो पाया। इस्तांबुल से दिल्ली जाने वाली इंडिगो के एक विमान में एक यात्री और एक विमान परिचारिका के बीच नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह प्रसारित हुआ था।
थाई स्माइल एयरवेज़ की बैंकॉक से कोलकाता की उड़ान में भारतीय यात्रियों के बीच मारपीट होने का वीडियो। कहासुनी के बाद कुछ यात्री एक यात्री को गाली देते हुए कई थप्पड़ जड़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में विदेशी एयरलाइन की एयरहोस्टेस मामले को शांत करने की कोशिश करती दिख रही हैं। pic.twitter.com/q6MndMzS9z
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 29, 2022
विमान में भोजन के चयन को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। यह घटना 16 दिसंबर की है। इंडिगो और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-बच्चों को कोचिंग के लिए कोटा भेजने से पहले व्यावसायिक योग्यता जांच और मानसिक मजबूती जरूरी: विशेषज्ञ