Agra: ताजमहल के बाहर Covid-19 पॉजिटिव मिला अर्जेंटीना का Tourist, हुआ लापता  

Agra: ताजमहल के बाहर Covid-19 पॉजिटिव मिला अर्जेंटीना का Tourist, हुआ लापता  

आगरा, अमृत विचार। ताजमहल देखने आया अर्जेन्टीना का एक पर्यटक कोविड-19 पॉज़िटिव मिलने के बाद लापता हो गया है। इसको लेकर हड़कंप मचा है। मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि एंटीजन टेस्ट में मिली जिसके बाद से वो लापता है। एक स्थानीय अधिकारी के अनुसार पर्यटक ने अपने कांटेक्ट डिटेल गलत दिए हैं। फिलहाल उसे ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं।  

पर्यटक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि कोरोना संक्रमित मिला पर्यटक अब लापता हो गया है,इस शख्स की तलाश में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

गौरतलब है कि यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है। इसी क्रम में ताजमहल आने वाले पर्यटकों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाती है। इसीलिए ताजमहल परिसर में एंट्री से पहले उसकी कोविड टेस्टिंग की गई थी। बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई तो पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन के होश उड़े हैं।

अंदेशा है कि पर्यटन पर आया पर्यटक जब तक आइसोलेट नहीं कर लिया जाता, वह दूसरे लोगों को के लिए भी खतरा बन सकता है। ऐसे में पर्यटक का रिकार्ड खंगाला गया तो विभाग के पैरों तले जमीन खिसकी हुई है। दरअसल, उक्त पर्यटक ने अपना जो पता और संपर्क नंबर दिया था, वह फर्जी निकला। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ताज से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज लेकर उसे खंगालने में जुटे हुए हैं।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 45 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सक्रिय है। इस तरह की लापरवाही से काेरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। बुधवार को ही लखनऊ में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें - दलाई लामा के दौरे के बीच बोधगया में सुरक्षा 'अलर्ट', जासूसी के शक में संदिग्ध चीनी महिला की तलाश