हीरा बा हेल्थ अपडेट : PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की हालत में सुधार
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी मां हीराबेन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और सुबह उन्होंने तरल आहार भी ग्रहण किया। हीराबेन (99) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां के चलते बुधवार को सुबह यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें- NIA ने केरल में PFI से जुड़े कई ठिकानों पर की छापेमारी
सोमभाई मोदी ने से कहा, उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वह अभी काफी बेहतर हैं। वे अपने हाथ और पैर भी हिला पा रही हैं। उन्होंने इशारों में हमें बताया कि हम उन्हें बिठा दें । साथ ही उन्होंने अस्पताल की ओर से दिया गया तरल आहार भी ग्रहण किया।
उन्होंने कहा, आज सीटी स्कैन और एमआरआई किए जाने के बाद चिकित्सक उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के संबंध में फैसला करेंगे। अस्पताल ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे।
उन्होंने सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वायत्त चिकित्सा सुविधा में चिकित्सकों से भी बात की थी। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं। उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर आते हैं, तो नियमित रूप से रायसन जाकर अपनी मां से मिलते हैं।
ममता और शुभेंदु ने प्रधानमंत्री की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बीमार होने की खबर पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बनर्जी ने एक संदेश में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए वह प्रार्थना करती हूं।
नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीराबेन मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हूं। मैं भगवान शिव से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री बुधवार को अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने गए थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें मंगलवार रात अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- दलाई लामा के दौरे के बीच बोधगया में सुरक्षा 'अलर्ट', जासूसी के शक में संदिग्ध चीनी महिला की तलाश