Bareilly : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आज, थोड़ी देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मुख्य सभागार में गुरुवार को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। जिसको लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। राज्यपाल 59 मेधावियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी। इसके साथ 46 सिल्वर और 62 मेधावियों को ब्रांज मेडल दिए जाएंगे।
Bareilly : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आज, थोड़ी देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत pic.twitter.com/ioTKz8ClIr
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 29, 2022
विभिन्न पाठ्यक्रमों में पासआउट 354 छात्र - छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के 2021 बैच के एमबीबीएस के 120, एमडी/एमएस के 55, एमएससी (मेडिकल) के 3, इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस के बीडीएस के 59, एमडीएस के 36 और रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बीएससी (एन) के 37, एमएससी (एन) के 13, एनपीसीसी के 4. पैरामेडिकल के बीएमएलटी के 22 और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के एमएचए के 2020-2021 बैच के 5 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएंगी।
बरेली : रोहिलखंड विश्वविद्यालय में 20वें दीक्षांत समारोह में पहुचीं राजपाल आनंदीबेन पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार।@mjpru_bly @mjp_bareilly @anandibenpatel @GovernorofUp @santoshgangwar #UttarPradesh #Bareilly pic.twitter.com/CR97ujKcaQ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 29, 2022
रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की वार्षिक पत्रिका के विमोचन के साथ रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की शिलालेख / पट्टिका और रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं - हॉस्पिटल परिसर स्थित आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन भी राज्यपाल करेंगी।
ये भी पढ़ें : बरेली: राज्यपाल के आगमन से पहले चला अतिक्रमण अभियान, मची खलबली