सुल्तानपुर : अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल, डिवाइडर से टकराने पर हादसा 

14 श्रद्धालु की स्थिति गंभीर, चार लखनऊ रेफर

सुल्तानपुर : अयोध्या जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 28 श्रद्धालु घायल, डिवाइडर से टकराने पर हादसा 

अमृत विचार, सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोसाईगंज थाने के टांटिया नगर चौराहे के पास रामनगरी जा रही एक टूरिस्ट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पर सवार 28 श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें 14 श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर है। इसमें से चार लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। यह बस महाराष्ट्र प्रदेश के पुणे से आ रही थी। बुधवार की दोपहर जिला अस्पताल पहुंचकर डीएम रवीश गुप्ता ने श्रद्धालुओं का हालचाल लिया। सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी यहां स्वास्थ्य व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे हैं। 
टाटिया नगर चौराहे के पास मंगलवार रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रदालु मंगलवार को गंगाताप्ती एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे थे। यहां काशी विश्वनाथ का दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु आठ टूरिस्ट बसों से अयोध्या दर्शन के लिए निकले। एक साथ सभी टूरिस्ट बसें श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थीं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक श्रद्धालुओं को ले जा रही बसों में भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस भी शामिल थी, जो मंगलवार को तीन बजे गोसाईगंज के टाटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची। यहां बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हो गए। 14 को गंभीर चोटें आईं। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से तीन श्रद्धालुओं को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बस पर कुल 48 श्रद्धालु सवार बताये जा रहे हैं। वहीं, बुधवार को दोपहर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ अंकुर कौशिक, सीएमओ डा. डीके त्रिपाठी ने पहुंचकर श्रद्धालुओं का हालचाल जाना। 

इन मरीजों का चल रहा इलाज

दत्तात्रेय (63) पुत्र नाना साहब निवासी ग्राम गजगे थाना सरितागंज पुणे, गांव भोसरी थाना के कासरवाड़ी निवासी दतोवा काशीनाथ (70) पुत्र काशीनाथ, यहीं के विकास (43) पुत्र पारसनाथ, बाल साहब पुत्र श्याम राव (65) गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा आठ लोगों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। घायलों में महादेव मल्लया, रमेश लालनगे, सुनील, शकुंतला, विश्वास, सुनील झोपाल, पांडुरंगा गोविंद, शोभा, सुलोचना, सुरेश शिंदे आदि का नाम शामिल है। 

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर : धर्मांतरण मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार, चार की तलाश कर रही पुलिस

ताजा समाचार

ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे
पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च