बरेली: LHB कोच के साथ आला हजरत एक्सप्रेस रवाना, संतोष गंगवार ने दिखाई हरी झंडी
बरेली, अमृत विचार। आज आला हज़रत एक्सप्रेस के उन्नत एल.एच.बी रैक की प्रथम यात्रा के अवसर पर सांसद संतोष गंगवार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ बरेली जंक्शन पहुँच कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरीं, कुलपति ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
आने वाले समय में भारतीय रेल के बढ़ते कदमों से देश की सभी ट्रेनों में उन्नत कोच लगेंगे। लंबे इंतजार के बाद बरेली जंक्शन को एलएचबी लिंक हाफमैन बुश रैक मिलने के बाद सबसे पहले आला हजरत एक्सप्रेस में लगाया गया। एलएचबी कोच लगने के बाद यात्रियों को पहले से अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव हुआ।
ट्रेन संख्या 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस में एलएचबी कोच के साथ आज अपने निर्धारित समय सुबह के 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना हो गई। 14322 भुज बरेली एक्सप्रेस में 29 दिसम्बर से एलएचबी कोच लगाये जायेगे। शुरुआत में आला हजरत एक्सप्रेस के लिए ट्रेन की तीन रैक मिलने की बात कही जा रही है।
इस दौरान मुरादाबाद मण्डल के रेल प्रबंधक अजय नंदन का कहना है कि एलएचबी कोच आधुनिक जर्मन तकनीक पर आधारित है। आईसीएफ कोच में जहां स्लीपर की 72 बर्थ होती है, वही एलएचबी कोचों में 80 बर्थ होती है। यानि यात्रियों की ले जाने की क्षमता पहले से अधिक है। अभी यह ट्रेन 20 एलएचबी कोचों के साथ यह ट्रेन चलाई जा रही हैं, जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 स्लीपर कोच, 2 सामान्य कोच, 1 पावर कार व 1 गार्ड डिब्बा समेत कुल 20 कोच लगे है।
संबंधित विभागों के स्टाफ को एलएचबी कोचों के मेंटीनेंस की ट्रेनिंग पूर्व में देहरादून में दी जा चुकी है। महापौर डॉoउमेश गौतम ने कहा कि द्वितीय श्रेणी में आरओ वाटर की सुविधा है, जिसकी वजह से अब यात्रियों को पीने के लिए पानी की बोतल खरीदना नही पड़ेगी। रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
खिड़कियों के पर्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है। कोई हादसा होने पर यात्रियों को नुकसान न हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस ट्रेन में बरेली से सबसे ज्यादा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के प्रमुख स्टेशन पर जाने के लिए यात्री सफर करते है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बहन के बेटों की मकान पर बिगड़ी नीयत, वृद्वा ने लगाई SSP से गुहार